हिंदू धर्म में दान की महिमा अपरंपार है और दान का विशेष महत्व है। अन्न दान महादान है और शास्त्रों के अनुसार अगर कोई सबसे बड़ा दान है तो वह है अन्न दान। यह संसार अन्न से बना है अर्थात अन्न से ही संसार की सभी रचनाओं का पालन होता है। दुनिया में भोजन ही एकमात्र ऐसी चीज है जो शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा को भी तृप्त करती है। इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है कि अगर आपको कुछ दान करना है तो अन्न दान करें। अन्नदान करने से हमें बहुत लाभ मिलता है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। दुनिया में कोई भी भूखा न सोये। हमें दुनिया में भूखे लोगों को खाना खिलाना आना चाहिए।
अन्नदान महादान सोना चांदी आधा दान
श्री वृन्दावन बिहारी इन जानवरों को भोजन दान करके उनकी मदद करना चाहते हैं ताकि वे जीवित रह सकें और समाज द्वारा उपेक्षित होने से बच सकें। एक छोटे से दान से भी, आप किसी जरूरतमंद जानवर को खाना खिलाने में मदद करेंगे!
Beneficiary Name: Priyakant Ju Gaushala Charitable Trust
Bank Name: ICICI Bank
Account No.:101705001455
IFSC CODE: ICIC0001017
Branch: ICICI Bank, Vrindavan, Mathura
UPI ID: priyakantjugaushala@icici